Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाह, लूंगा लीगल ऐक्शन: सुरेंद्र शौरी

कुल्लू।। बंजार से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि वह दो अक्तूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया था और सोलंग में जनसभा को संबोधित किया था।

शौरी का कहना है कि वह और उनका स्टाफ तुपंत ही आइसोलेट हो गए थे और कुछ लोग इसे लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ लोग यह कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट छिपाई। शौरी ने कहा है कि वह ऐसा करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं।

फेसबुक पोस्ट में शौरी ने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने टेस्ट एसपीजी के निर्देश पर करवाया था न कि लक्षण होने पर। बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात एसपीजी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए टेस्टिंग अनिवार्य करने को कहा था। शौरी ने कहा कि जैसे ही उन्हें रिपोर्ट मिली, वह और उनका स्टाफ आइसोलेट हो गया।

 

शौरी और स्वास्थ्य विभाग पर क्या आरोप लग रहे हैं, जानें-

बंजार के विधायक के कारण पीएम मोदी ऐसे आए कोरोना के ख़तरे में

Exit mobile version