एमबीएम न्यूज नेटवर्क, हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश में एक वीडियो सामने आया है जिसमें छात्र एक शख्स की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं। जमीन पर बैठा शख्स चिल्ला रहा है और कमरे में मौजूद छात्राएं रोकने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो हमीरपुर के एक निजी कॉलेज का है और जिसकी पिटाई हो रही है वह अध्यापक है।
कथित तौर पर अध्यापक पर किसी छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बता दें कि इन आरोपों की और इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना कल की बताई जा रही है। इस मामले में क्या हुआ है, स्पष्ट नहीं हो पाया है। किसी ने इस शख्स की पिटाई का वीडियो बनाया हुआ है। इसमें एक लड़की भी बेल्ट से पिटाई करती नजर आ रही है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
जानकारी के मुताबिक मामला देर रात पुलिस के पास पहुंच गया था और आज लड़की का मेडिकल करवाया जा सकता है। नीचे देखें वीडियो:
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)