Site icon In Himachal | इन हिमाचल : In Himachal delivers the latest news, insightful views, and policy analysis in Himachal Pradesh. Join our platform to stay informed and hold politicians and officials accountable as a vigilant civilian watchdog.

पुलिस ने 24 घंटों मे ढूंढीं शिरगुल महाराज की प्राचीन मूर्तियां

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, चौपाल।। शिमला की चौपाल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही शिरगुल मंदिर से चोरी की गई बेशकीमती चार मूर्तियों समेत दो शंख बरामद कर लिए हैं। इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से सुराग मिले थे, इसी के बूते पुलिस नेपाली मूल के दीपेंद्र उर्फ़ बिक्का व छत्र बहादुर शाही तक पहुंचने में सफल हो गई।

 

इस घटना की गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी एएसपी कुलवंत मंढोत्रा के हाथों में दी गई थी। थाना प्रभारी धर्म सिंह ठाकुर ने भी वारदात को क्रैक करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। खास बात यह रही कि बेशकीमती मूर्तियां चोरी करने बाद भी आरोपी भागे नहीं, ताकि शक न हो। बरामद की गई प्राचीन मूर्तियों के साथ एसपी व टीम के सदस्य सूत्रों के मुताबिक CCTV फुटेज को भी पुलिस गहनता से खंगालने में लगी हुई थी।

पुलिस टीम बरामद की गई मूर्तियों के साथ। (Image: MBM News Network)

वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने मूर्तियों को नजदीक के जंगल में ही छिपा दिया था। इस चोरी की घटना के बाद से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं भी चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक मूर्ति चोरों से पूछताछ करने के लिए सुबह ही एसपी सौम्या सांबशिवन चौपाल पहुंच गई थी। संपर्क किए जाने पर एसपी ने मूर्तियों की बरामदगी समेत नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही बाकी जानकारी सामने आएगी। गौरतलब है कि वीरवार की रात प्राचीन शिरगुल किला मंदिर से भगवान शिरगुल की सैंकड़ों साल पुरानी अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गई थी। वारदात को रात 2 बजे के आसपास अंजाम दिया गया।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

एक अन्य जानकारी के मुताबिक चोरों ने मंदिर में रखे गए चांदी के छत्र व कैश को चोरी नहीं किया है। बहरहाल चौपाल के शिरगुल देवता मंदिर में डाका डालने वाले चोरों को पुलिस ने 24 घँटे में दबिचने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गये लोगों ने बताया कि उन्होंने शिरगुल मन्दिर से मूर्तियां चोरी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मन्दिर से चोरी की गई मूर्तियाँ बरामद की। वारदात को अंजाम देने के दौरान दोनों ने अपने चेहरों पर नकाब पहना हुआ, था इससे भी अंदाजा लगाया है कि चोरी करने का तरीका सामान्य नहीं था।

Exit mobile version