Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जंगल में मृत पाई गई 2 दिन से लापता 10वीं की छात्रा, पुलिस को रेप के बाद हत्या की आशंका

शिमला।। शिमला जिले में 10वीं की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह छात्रा 2 दिन से लापता थी। इसका शव स्कूल के साथ लगते जंगल में में मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा के शरीर पर कपड़े नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने फिलहाल रेप के बाद हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक छात्रा एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और दो दिनों से उसके बारे में कोई पता नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली कि जंगल में एक लड़की का शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। पता चला कि पास के ही स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा है।

इस बीच पुलिस ने डॉक स्क्वैड की मदद लेते हुए भी छानबीन करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास से खाली बोलतें भी मिली हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और फरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। बताया जा रहा है कि गले में निशान भी नजर आ रहे थे। वर्दी शव से कुछ ही दूरी पर मिली है।

Exit mobile version