Site icon In Himachal | इन हिमाचल

अब हिमाचल में जिलों के अंदर बिना कर्फ्यू पास कर सकेंगे यात्रा

शिमला।। कोरोना संकट कर कारण लगाए गए लाॅकडाउन की वजह से आवागमन में दिक्कतों का सामना कर रहे प्रदेशवासियों को हिमाचल सरकार ने कुछ राहत दी है। अब सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान जिलों के भीतर ई-पास के जरिए ही आवागमन की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

नई व्यवस्था के तहत, अब जिलों के अंदर बिना कर्फ्यू पास के भी लोग आवामगन कर सकेंगे। हालांकि, एक से दूसरे जिले में जाने के लिए कफर्यू पास जरूरी होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को यह घोषणा की।

सीएम ने सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि जिलों के अंदर आवाजाही की अनुमति अब बिना पास के दी जाए।

ध्यान दें, बद्दी पुलिस जिला (जिसमें बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र भी शामिल है) को छोड़कर दूसरे जिलों के लिए आवाजाही की अनुमति परमिट से दी जाए।

40 साल पहले हमीरपुर की वो शाम जब बुजुर्ग ने अजनबी से माँगी लिफ्ट

Exit mobile version