Site icon In Himachal | इन हिमाचल

पत्रकार रवीश कुमार ने कहा- थर्ड क्लास लोग बन गए हैं मुख्यमंत्री

इन हिमाचल डेस्क।। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि गणतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, “अफसोस इस वक्त भारत में थर्ड क्लास नेता मुख्यमंत्री बन गए हैं। यकीनन थर्ड क्लास हैं। अगर इनके चेहरे पर जाति और धर्म का पाखंड न लिपा गया होता तो यह अपना दस्तख़त करने के काबिल नहीं हैं। आप इनके भाषणों में मौजूद मूर्खता को पहचान लेते और इनकी सभाओं से उठ कर चले जाते।”

वह आगे लिखते हैं, “ये मुख्यमंत्री थर्ड क्लास न होते तो ये संविधान की रक्षा में 25 जनवरी को खड़े नज़र आते। एक फिल्म के बहाने जो लोग उत्पात मचाते रहे और जो लोग उस उत्पात के बहाने सांप्रदायिक गौरव में चुपचाप ढलते रहे उन सबने संविधान की आत्मा को धोखा दिया है। उम्मीद है आने वाले वक्त में भारत इन थर्ड क्लास नेताओं को मुख्यमंत्री पद से हटा देगा। हम इन मूर्खों को महान समझ कर अपने सपनों को इनके हवाले करना बंद करेंगे।”

रवीश कुमार ने आगे लिखा है कि ये भारत के संविधान के प्रतिनिधि नहीं हैं। संविधान की बनाई व्यवस्था का लाभ उठा कर पदों पर पहुंचे हुए ये लोग हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोई नौजवान आएगा जो संवैधानिक आदर्शों से लैस होगा और संवैधानिक व्यवस्था की सर्वोच्चता को कायम करेगा।

वरिष्ठ पत्रकार लिखते हैं कि आपका नागरिक बनना ही संविधान का सम्मान है। उनके पूरे लेख को नीचे पढ़ा जा सकता है-

Exit mobile version