Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती के रिजल्ट को लेकर विवाद

शिमला।। एचआरटीसी में हाल ही में निकले परिचालक भर्ती के नतीजे पर सवाल उठाते हुए एक शख्स ने दावा किया है कि रिटन टेस्ट से गैरहाजिर रहे एक शख्स को परीक्षा में उत्तीर्ण बताया गया है। उसके इन आरोपों की पुष्टि नहीं पाई है। इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री जीएस बाली का कहना है कि भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।

 

दरअसल मंडी के एक अभ्यर्थी का कहना है कि वह पीजी कॉलेज ऊना में एग्जाम देने गया था। जिस कमरे में वह एग्ज़ाम दे रहा था, वहां पर उनसे 10 नंबर पहले वाला रोलनंबर एग्जाम देने नहीं आया था, मगर एग्जाम में वह उत्तीर्ण है।

 

एक शख्स द्वारा किए गए इस दावे को लेकर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि रिजल्ट सही है और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है। अमर उजाला के मुताबिक उनका कहना है कि इन आरोपों की छानबीन की जाएगी।

Exit mobile version