Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कुल्लू बस हादसे में 35 की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक

कुल्लू।। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बंजार के पास हुए भीषण बस हादसे में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके शोक जताया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके दुख जाहिर किया है।

क्या बोले पीएम
हालांकि प्रधानमंत्री के अपने ट्विटर हैंडल ‘नरेंद्र मोदी’ से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है। उस हैंडर पर खबर लिखे जाने तक उनका लेटेस्ट ट्वीट शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर था, जिसमें उन्होंने दुख जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें- मुख्यमंत्री जी! हमें मुआवजा नहीं, सुरक्षित यात्रा की गारंटी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से डाले गए संदेश में लिखा गया है, “कुल्लू में बस हादसे से गहरा दुख पहुंचा है। जिन लोगों की जानें गई हैं उनके परिजनों को सांत्वना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। हिमाचल प्रदेश सरकार हर तरह की जरूरी सहायता मुहैया करवा रही है।”

गौरतलब है कि 2014 के चुनावों के दौरान प्रचार करते हुए जब नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर आए थे तब उन्होंने हादसों का मुद्दा उठाया था और इनका समाधान तलाशने का वादा किया था।

वहीं कांग्रेस अध्यश्र राहुल गांधी ने हादसे की खबर शेयर करते हुए दुख जताया है और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।

इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवारों को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों को बेहतर उपचार एवं पीड़ित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।”

इस दुर्घटना पर उन्होंने पत्रकारों से क्या कहा, जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

जानें, कुल्लू बस हादसे पर क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Exit mobile version