Site icon In Himachal | इन हिमाचल

देश को गर्व होगा कि हमारे जवान मारते-मारते मरे हैं: पीएम मोदी

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जान गंवाने वाले सैनिकों के बारे में कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पीएम ने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम है।

पीएम ने कहा, “हमने हमेशा ही प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं। लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं। जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते शहीद हुए हैं।”

भारत-चीन सीमा के गलवान वैली में शहीद हुए सैनिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दो मिनट का मौन भी रखा।

लद्दाख में चीन के साथ हिंसक झड़प में हिमाचल का बेटा शहीद

Exit mobile version