Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

लोगों का आरोप- डिपो से मिला कीड़ों वाला आटा

कुल्लू।। कुल्लू में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक डिपो में लोगों को खराब आटा दिया गया है। इस आटे का रंग काला है, यह गीला है और साथ ही इसमें कीड़े भी हैं। सुल्तानपुर के लोगों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर ऐसा आटा दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसा आटा तो वे अपने जानवरों को भई नहीं खिला सकते। (तस्वीर सांकेतिक है)

लोगों का कहना है कि डिपो धारक आटे को वापस लेने से इनकार कर रहा है। उसका कहना है कि पीछे से ही ऐसे आटा आया है। इस मामले में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक शिवराम ने कहा है कि टीम भेजकर आटे की जांच करवाई जाएगी और यह खराब होगा तो डिपो होल्डरों को कहा जाएगा कि खराब आटा वापस लेकर बढ़िया आटा दे।

उन्होंने यह  भी कहा कि अगर किसी मिल से खराब आटा आ रहा होगा तो उस मिल से सप्लाई रोक दी जाएगी।

Exit mobile version