Site icon In Himachal | इन हिमाचल

शिमला केस में मृतक आरोपी की पत्नी ने दिया सनसनीखेज बयान

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस को लेकर हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट नया ऐंगल लेकर आ गई है। अखबार लिखता है- ‘कोटखाई में बच्ची से दरिंदगी के एक आरोपी की लॉकअप में हत्या के बाद दैनिक भास्कर के संजीव महाजन ने उसकी पत्नी ममता से जाना कि आखिर हुआ क्या था। ममता ने जो कहा, वह इस केस में रईसजादों को बचाने की ओर इसारा करता है। पढ़िए ममता की जुबानी।’ अखबार की इस कटिंग को अखबार के ही एक अन्य पत्रकार नरेंदर चौहान ने शेयर किया है।

 

नरेंदर ने इससे पहले पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए थे और उनकी पोस्ट वायरल हो गई थी। नरेंदर द्वारा अपनी टाइमलाइऩ पर शेयर की गई कटिंग को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। पढ़ें, क्या कहता है अखबार:

अगर आप अपने फोन पर अखबार की इस रिपोर्ट को नहीं पढ़ पा रहे हैं तो नीचे देखें:

Exit mobile version