बिलासपुर।। केद्रीय स्वास्थ्य मत्री जेपी नड्डा ने कोटखाई में छात्रा की रेप के बाद हत्या के मामले में रोष प्रकट किया है। न्यूज 10 हिमाचल के मुताबिक नड्डा ने कहा है कि पुलिस इस मामले में खाली हाथ है। यही नहीं, उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की संदिग्ध हालात में मौत का मामला भी उठाया।
#बिलासपुर
कोटखाई में छात्रा का रेप के बाद हत्या का मामला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घटना पर जताया रोष
पुलिस की हाथ खाली-नड्डा— News18Himachal (@News18Himachal) July 11, 2017
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कोटखाई हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है।
बिलासपुर
कोटखाई में छात्रा का रेप के बाद हत्या का मामला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रकरण की जांच के लिए सी.बी.आई. की मांग की— News18Himachal (@News18Himachal) July 11, 2017
इसके साथ ही नड्डा ने मंडी के करसोग में वनरक्षक होशियार के मामले में कहा कि इसमें जांच के नाम पर लीपापोती हुई है।
#बिलासपुर
मंडी में फोरेस्ट गार्ड की संदिग्ध हालत में मौत पर बोले जेपी नड्डा
मामले में जांच के नाम पर हुई लीपापोती-जेपी नड्डा— News18Himachal (@News18Himachal) July 11, 2017