Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

सत्ता में आते ही टनल में फिर लगाएंगे सोनिया के नाम की पट्टिका: अग्निहोत्री

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी में कांग्रेस पार्टी के राज्य स्तरीय किसान संवाद सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के योगदान को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा- पूरा देश जानता है कि इस टनल के लिए 1500 करोड़ रुपये की व्यवस्था पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी।

इस सम्मेलन में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 2022 में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। अग्निहोत्री ने कहा, “रोहतांग टनल का शिलान्यास 2010 में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “लेकिन भाजपा सरकार ने उनके नाम की शिलान्यास पट्टिका गायब कर दी है और जिनका कोई इस टनल में योगदान नहीं उनके नाम की पट्टिका लटका दी है। हमारी सरकार आते ही हम इसे उखाड़ फेंकेंगे और वहां कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की पट्टिका फिर से लगाएंगे।”

 

Exit mobile version