एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिंदर नगर के पास कोटरोपी में हुए भयंकर भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। रविवार रात पौने 10 बजे तक मलबे से 46 शव निकाल लिए गए हैं। सोमवार सुबह से सर्च ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है।
माना जा रहा है कि मलबे से लगभग सभी शव निकाल लिए गए हैं। 43 शव एक बस के अंदर से ही निकाले गए। फिर भी प्रशासन एक बार तलाश कर लेना चाहता है कि कहीं कोई और तबा तो नहीं रह गया।
हिमगौरव बस से दो मृतकों को रविवार सुबह ही निकाल लिया गया था। दूसरी बस, जो कि चंबा से मनाली जा रही थी, पर सवार 43 यात्रियों की मौत हुई है। इसके यात्रियों के बचने की उम्मीद कम थी क्योंकि मलबा इसे हाइवे से डेढ़ किलोमीटर दूर तक बहा ले गया था। 12 से 14 घंटों की मेहनत के बाद ही इस बस तक पहुंचा जा सका था। एक अन्य बाइक सवाल भी मलबे की चपेट में आ गया था।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
मंडी के डीसी संदीप कदम ने 46 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस हादसे में 8 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से 2 को शिमला रेफर किया गया है।
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत पब्लिश की गई है)