Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मंडी में KCC बैंक एग्जाम में प्रश्न पत्र कम पहुंचने से हंगामा

मंडी।। केसीसी बैंक में भर्तियों के लिए हो रहा एग्जाम पहले से ही विवादों में है। अब मंडी में उस वक्त युवाओं के साथ ठगी सी हो गई जब वहां इस परीक्षा का आयोजन करवा रहा हिमाचल स्कूल बोर्ड प्रश्न पत्र ही नहीं पहुंचा सका। बताया जा रहा है कि यहां 200 ही प्रश्न पत्र थे जबकि एग्जाम देने वाले 1000 के करीब थे। दूर-दूर से आए लोगों को निराशा हाथ लगी है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके वीडियो और पोस्ट्स डाली हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

आलम यह रहा कि नाराज युवाओं को समझाने के लिए पुलिस भी वहां आ गई। गौरतलब है हाई कोर्ट में डाली गई एक याचिका में पहले कहा गया था कि बैंक के नॉन परफार्मिंग असेट्स (एनपीए) 15 फीसदी से अधिक हैं। आरबीआई के नियमों के अनुसार एनपीए अगर 10 फीसदी से ज्यादा हो तो न तो कोई नई बैंक शाखा खोली जा सकती है और न ही नई भर्तियां हो सकती हैं। इस पर हिमाचल हाईकोर्ट ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 216 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा से पहले फाइनल रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। यानी टेस्ट हो रहे है कि लेकिन नतीजा कोर्ट की अनुमति के बाद ही निकलेगा। मगर 8 और 9 को हुए टेस्टों में कई जगह गड़बड़ी देखने को मिली है। हमीरपुर में कुछ लोगों ने कहा था कि एग्जाम सेंटर का पूरा पता न दिए जाने पर उन्हें बहुत असुविधा हुई। अब मंडी में क्या हाल हुए, नीचे देखें:

:

 

Exit mobile version