Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सरकार ने मुकेश अग्निहोत्री को दी नेता प्रतिपक्ष की मान्यता

शिमला।। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री को सरकार ने बतौर नेता प्रतिपक्ष मान्यता दे दी है। अब मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को हासिल करने के हकदार होंगे। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट रैंक के बराबर दर्जा मिलता है।

इस बार चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार ने यह कहते हुए नेता प्रतिपक्ष पद देने से इनकार कर दिया था कि कांग्रेस इसके लायक सीटें नहीं ला पाई है। उस समय कहा जा रहा था कि यह सरकार की इच्छा पर निर्भर करेगा कि नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाना है या नहीं।

गौरतलब है कि इसी कारण केंद्र में भी किसी को नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिला है क्योंकि सदन में कांग्रेस या कोई भी विपक्षी पार्टी इसके लायक सीटें नहीं ला पाई थी। इसी तरह से हिमाचल में 21 सीटें लाने वाली कांग्रेस को भी नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिल पाया था।

जब यह मामला उठा था, इन हिमाचल ने इस पर विस्तार से नियमों की पड़ताल की थी। क्या कहते हैं इस संबंध में नियम, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर बिना वजह बवाल कर रही बीजेपी

Exit mobile version