Site icon In Himachal | इन हिमाचल

महेंद्र सिंह का सीएम को सुझाव- समर्थ लोगों को पैसों में और गरीबों को मुफ्त मिले हेलिकॉप्टर सेवा

शिमला।। जलशक्ति मंत्री की घायल पोती को सीएम के हेलीकॉप्टर में आईजीएमसी एयरलिफ्ट किए जाने के बाद एयर ऐम्बुलेंस की उठती मांग पर मंत्री ने कहा है कि वह भी इस सेवा के हक में हैं। उन्होंने कहा है कि समर्थ लोगों से इसके लिए पैसा लेना चाहिए जबकि गरीबों के लिए यह सेवा मुफ़्त होनी चाहिए।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा, “ऐसा वाकया किसी के साथ भी हो सकता है। मेरी पोती के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया, जिसके लिए मैं सीएम जयराम ठाकुर का भी आभार जताता हूं। लेकिन, मैं हेलिकॉप्टर पर आया पूरा खर्च खुद वहन करूंगा। जीएडी सचिव के साथ इस बारे में बात की है।”

महेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पहले भी आपात परिस्थितियों में हेलिकॉप्टर के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद की है। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को सुझाव दिया है कि ऐसी घटनाओं में अलग-अलग कैटेगरी बनाई जाए, जिसमें सामर्थ्यवान व्यक्ति से समय और दूरी के हिसाब से खर्च वसूला जाए जबकि गरीब व्यक्ति को मुफ्त हेलिकॉप्टर सेवाएं दी जाएं।”

जलशक्ति मंत्री की पोती गिरकर जख्मी हुईं, सीएम ने भिजवाया हेलिकॉप्टर

Exit mobile version