Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हणोगी माता मंदिर के पास भूस्खलन, द्वार पर गिरीं बड़ी चट्टानें

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। शक्ति पीठ हणोगी मंदिर के द्वार पर दो भारी भरकम चट्टानें आ गिरी हैं। रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर यह हादसा हुआ है। दो भारी भरकम चट्टानें खिसकर मंदिर के मुख्य द्वार पर आ गिरीं। गनीमत रही कि उस समय कोई भी मंदिर में मौजूद नहीं था।

गौरतलब है कि यह शक्ति पीठ मंदिर मंडी-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग के मध्य में स्थित है और यहां आने जाने वाले यात्री माता के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए जरूर रुकते हैं।


उधर हाईवे पर कुछ संवेदनशील स्थानों पर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

प्रसिद्ध हणोगी माता मंदिर के ऊपर चट्टानें गिरने से मंदिर का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया है और दो वाहन बिक्री तरह क्षतिग्रस्त हुए है। चट्टानें गिरने से यातायात सुबह से ही बंद है। हो सकता है कि ऊपर से कुछ और चट्टानें खिसक आएं।

(यह स्टोरी एमबीएम न्यूज नेटवर्क की है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

Exit mobile version