Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

कोटरोपी: बहाल हुआ मंडी-पठानकोट NH, मगर शर्तें लागू

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क, मंडी।। कोटरोपी में भूस्खलन के बाद तबाह हुए मंडी-पठानकोट नैशनल हाइवे 154 को बुधवार शाम को बहाल कर दिया गया। यह हाइवे 11 दिनों के बाद खुला है। यहां पर एचआरटीसी की बस का सफल ट्रायल होने के बाद ही इसे खोला गया। इस सड़क की बहाली दिन के लिए ही कई गई और वाहनों की आवाजाही मौसम पर भी निर्भर करेगी। यहां से सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही वाहन आ जा सकेंगे। रात को सड़क बंद रहेगी।

जिला प्रशासन ने एनएच 154 को बहाल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि अभी भी 260 मीटर के क्षतिग्रस्त भाग पर सफर करना खतरों भरा है लेकिन लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन को इसे अस्थायी तौर पर बहाल करना ही पड़ा।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

कोटरोपी गांव में अभी भी दो शवों की तलाश जारी है। एक शव एनएच 154 के किनारे बताया जा रहा है जबकि दूसरा शव वहां पर है जहां बस मलबे के साथ बह गई थी। इन्हें तलाश करने का कार्य जारी है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

Exit mobile version