Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल की इस युवा प्रधान को अक्षय कुमार ने किया सम्मानित

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोहर उपमंडल की थरजूण पंचायत की प्रधान जबना चौहान को अक्षय कुमार ने सम्मानित किया है। जबना को यह सम्मान अफनी पंचायत में स्वच्छता के लिए और नशे के खिलाफ चलाए अभियान के लिए दिया गया।

अक्षय कुमार ने जबना चौहान को अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन समारोह के दौरान सम्मानित किया। हिमाचल की इस बेटी ने जब मंच पर समाज के प्रति अपनी सोच के बारे में बताया तो अक्षय ने दोनों हाथ उठाकर तालियां बजाई और जबना को गले लगा लिया।


अक्षय ने कहा कि कुरीतियों को मिटाने और समाज की सोच बदलने के लिए देश की हर बेटी को अपने इरादे जबना की तरह मजबूत करने होंगे।

जबना चौहान

गौरतलब है कि जबना देश में सबसे कम उम्र में प्रधान बनने की वजह से चर्चा में आई थीं। मगर उनकी उपलब्धि यह नहीं है, बल्कि उन्होंने प्रधान के तौर पर अपनी पंचायत का जो नक्शा बदला, उसके लिए वह प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय मंचों तक कई बार सम्मानित हो चुकी हैं।

Exit mobile version