Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सिंचाई योजना के उद्घाटन के दौरान मंत्री ने दबाया बटन, ट्रांसफॉर्मर में धमाका

पावंटा साहिब।। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में नवादा में 2 करोड़ 30 लाख रुपये से बनी उठाऊ सिंचाई योजना के उद्घाटन के दौरान ट्रांसफॉर्मर फटने से धमाका हो गया। जैसे ही आईपीएच मिनिस्टर महेंद्र सिंह ने उद्घाटन के लिए बटन दबाया, पांच मिनट बाद जोरदार धमाका हुआ। उस समय मंत्री वहीं पर थे।

जानकारी सामने आई है कि इस धमाके के बाद योजना की पाइपलाइन में भी लीकेज हो गई। इसके बाद महेंद्र सिंह ने  संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई और तुरंत चीजें ठीक करने को कहा।

जिस ट्रांसफॉर्मर में धमाका हुआ, वह पंपहाउस से मात्र 50 मीटर दूर था। इससे वहां पर अफरा-तफरी भी मची। पंप हाउस के अंदर के पंखे भी जल गए। सिंचाई मंत्री ने कहा कि उद्घाटन से पहले कम से कम टेस्टिंग तो कर लेते।

साफ है, इस मामले में लापरवाही रही है। यह तो शुक्र रहा कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी सुरक्षित रहे।

Exit mobile version