Site icon In Himachal | इन हिमाचल

आईपीएस गौरव के तबादले के खिलाफ प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश

सोलन।। एसपी गौरव सिंह के बद्दी से तबादले के बाद बहुत से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। एक शख्स ने तो खुद पर तेल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। बबलू पंडित नाम के एक शख्स ने आईपीएस गौरव के तबादले से नाराज होकर ख़ुद को आग लगाने की कोशिश की।

पढ़ें: बीजेपी सरकार ने एक महीने में किया बद्दी के एसपी गौरव का तबादला

तबादले के ख़िलाफ प्रदर्शन के दौरान बबलू पंडित ने नगर परिषद बद्दी के बाहर खुद पर तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसपर कंबल डाल दिया। इस कदम के लिए बबूल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदर्शनों का दौर जारी है और गुस्साए लोग सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी करते नजर आए। लोगों का कहना है कि गौरव सिंह नशा और खनन माफिया समेत अपराधियों पर लगाम कस रहे हैं, ऐसे में उनका तबादला नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि अभी तक जो चर्चा है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अव्यवस्था के कारण उनका ट्रांसफर किया गया है। मगर तरह-तरह की अटकलों का दौर जारी है।

पढ़ें: बाबा के शंख बजाने वाली घटना पर हुआ दो बड़े अधिकारियों का तबादला?

Exit mobile version