Site icon In Himachal | इन हिमाचल

खाई में गिरी HRTC की बस; 2 की मौत, 23 ज़ख्मी

चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एचआरटीसी की एक बस खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हगो गई जबकि 25 यात्री जख्मी हो गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, बस पर 45 यात्री सवार थे। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ। खाई में गिरते ही एक पेड़ से टकराकर बस रुक गई वरना नुकसान ज्यादा हो सकता था।

 

एचआरटीसी की बस (HP-68-4434) धर्मशाला जा रही थी। पठानकोट एनएच पर नैनी खड्ड के पास यह हादसे की शिकार हुई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version