Site icon In Himachal | इन हिमाचल

गुड़िया केस: हिमाचल सरकार ने CBI को 12 लाख का बिल भरने को कहा

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई टीम से हिमाचल प्रदेश सरकार ने कथित तौर पर 12 लाख रुपये का बिल भरने के लिए कहा है। मामले की जांच कर रही सीबीआई हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जाने होटल वीटरहॉफ में ठहरी हुई है। टीम ने 6 कमरे लिए हुए हैं।

 

अंग्रेजी अखबार एचटी ने हिमाचल प्रदेश टूरिज़म डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह बिल सीबीआई द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहनों को लेकर है। अखबार के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि ‘सीबीआई ने जो टैक्सी इस्तेमाल की, उसका बिल 10 लाख रुपये के करीब है. हमने उन्हें बिल दे दिए हैं.’

 

गौरतलब है कि पिछले दिनों गुड़िया मामले की हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो हिमाचल सरकार के वकील ने सीबीआई के अधिकारियों के हिमाचल सरकार के होटल में रुकने पर आपत्ति जताई थी। इसपर सीबीआई ने कहा था कि ऐसे मामलों में सुविधाएं आदि मुहैया कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।

Exit mobile version