Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

होशियार सिंह मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

शिमला।। वनरक्षक होशियार सिंह केस में आखिरकार सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शिमला स्थित भ्रष्टाचार रोधी ब्रांच में अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की हैं। खबर है कि एक एफआईआर होशियार की हत्या, दूसरी अवैध कटान और तीसरी लकड़ी चोरी के संबंध में है।

 

बता दें कि इसी साल नौ जून को मंडी जिले के करसोग में वनरक्षक होशियार का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर उल्टा लटका मिला था। इससे पहले वह लापता था। पुलिस ने पहले हत्या का माम दर्ज किया था फिर तुरंत इसे आत्महत्या में बदल दिया। जनता में नाराजगी हुई और विरोध प्रदर्शन हुए।

 

मामले का हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था जिसके बाद पुलिस की जांच से असंतुष्ट होने के बाद 13 सितंबर को हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामला सौंपा था। अब देर से ही सही, सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है, जिसमें 15 अधिकारी और कर्मचारी बताए जा रहे हैं।

 

Exit mobile version