Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सुंदरनगर में पुलिस ने धरे लड़कियों पर कॉमेंट कर रहे हुड़दंगी

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में लड़कियों पर चिल्लाकर हुड़दंग मचाने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामला देर रात 11 करीब  बजे का है। राजस्थान नंबर की एक गाड़ी पर सवार तीन युवक मनाली से वापस जा रहे थे। आरोप है कि भोजपुर बाजार के पास हाइवे पर जा रही युवतियों पर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।

 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने हरकत में आकर गाड़ी का पीछा किया और उन्हें चतरखोड़ी चौर पर पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुंदरनगर पुलिस स्टेशन प्रभारी गुरुबचन सिंह का कहना है कि इलाके में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी।

Exit mobile version