Site icon In Himachal | इन हिमाचल

30 सीटों पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी के उम्मीदवार लगभग तय?

बिलासपुर।। हिमाचल प्रदेश में जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी ने नैना देवी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की। ‘इन हिमाचल’ को जानकारी मिली है कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश की 68 में से 30 सीटों पर यह सहमति बन गई है कि विनिंग कैंडिडेट कौन होगा।

 

जानकारी के मुताबिक नैना देवी में हुई बैठक में 30 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर पहली नजर में सहमति बनती दिखी। यानी इन सीटों को लेकर पार्टी क्लियर है कि कौन से कैंडिडेट के जीतने सी संभावनाएं ज्यादा हैं। मगर जिन 38 सीटों पर आम राय नहीं बन पाई, उनपर फैसला पार्टी आलाकमान करेगा।

 

30 सीटों के उम्मीदवारों को लेकर पार्टी आश्वस्त
अभी प्रदेश जिन 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी ऊहापोह में नहीं है, उनकी एक सूची ‘इन हिमाचल’ के पास भी पहुंची हुई है, मगर अभी पुष्टि होने तक हम उसे प्रकाशित नहीं कर रहे। इस सूची में सिर्फ सीटों का जिक्र है, उम्मीदवारों के नाम का नहीं। जानकारी मिली है कि पार्टी उनका नाम तभी जाहिर करेगी, जब बाकी की 38 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो जाएंगे।

 

जिन सीटों पर सहमति नहीं बनी यानी जहां पर बहुत से लोग दावेदारी जता रहे हैं, उनके नामों पर दिल्ली में भी चर्चा होगी। दिल्ली में एक-दो बैठकें और हो सकती हैं, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी मौजूद होंगे। इन्हीं बैठकों में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है।

 

‘बगावत मंजूर नहीं’
नैना देवी में तीन-चार घंटों तक चली बैठक के बाद बीजेपी ने गाइडलाइंस जारी करके सख्त लहजे में कहा है कि बग़ावत को मंजूर नहीं किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के बाद किसी भी सूरत में बगावत बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी से अलग जाने वाले को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।

Exit mobile version