Site icon In Himachal | इन हिमाचल

चंडीगढ़ में फँसे हिमाचली छात्रों के लिए खोला गया हिमाचल भवन

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण पैदा हुए हालात के कारण चंडीगढ़ के हिमाचल भवन को छात्रों के लिए खोलने का फ़ैसला किया है।

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चंडीगढ़ में काम करने वाले या पढ़ाई करने वाले लोगों को कुछ मकान मालिकों और पीजी वालों ने जाने के लिए कहा है। इन छात्रों को हिमाचल लाना संभव नहीं है, ऐसे में उन्हें ठहराने के लिए और भोजन की व्यवस्था के लिए हिमाचल भवन को खोला जाएगा।

बता दें कि देश के अधिकतर राज्यों में सरकार ने मकान मालिकों से कहा है कि वे अपने यहाँ किराये पर रह रहे लोगों को परेशान न करें और उनसे पैसे न लें। मगर कुछ मकान मालिक ऐसे हैं जो पीजी और किराए के कमरों को ख़ाली करवा रहे हैं।

Exit mobile version