Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जेपी नड्डा के सामने आपस में उलझ गए हिमाचल के दो मंत्री

कांगड़ा।। हिमाचल प्रदेश सरकार के दो मंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट आपस में उस समय उलझ पड़े, जब वे एक कार्यक्रम के लिए हिमाचल आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को रिसीव करने पहुंचे थे। ये मंत्री हैं- शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर।

बताया जा रहा है कि दोनों मंत्रियों के बीच तबादलों को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि किशन कपूर इस बात से नाराज थे कि उनके इलाके में कथित तौर पर सरवीण चौधरी ने हस्तक्षेप किया है। वहीं सरवीण चौधरी ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला में किसी का तबादला नहीं करवाया है।

ऐसी खबर है कि दोनों मंत्रियों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई और फिर केंद्रीय मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा और बीजेपी कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसके बाद किशन कपूर धर्मशाला चला गए और सरवीण चौधी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चली गईं। मगर दिन भर यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा में रहा।

Exit mobile version