Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सरकार ने वापस लिया गुड़िया के असली नाम पर स्कूल के नामकरण का फैसला

शिमला।। गुड़िया मामले को लेकर विभिन्न मोर्चों पर बैकफुट पर आई सरकार को अब एक और कदम पीछे लेना पड़ा है। गुड़िया के गांव के स्कूल को सरकार ने अपग्रेड करते हुए उसका नामकरण गुड़िया के असली नाम पर करने का फैसला किया था। मगर कानून और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के मुताबिक रेप विक्टिम की पहचान और नाम को उजागर नहीं किया जा सकता। ऐसे में भारी आलोचना के बीच सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। यानी अब गांव के स्कूल का नाम गुड़िया के असली नाम पर नहीं रखा जाएगा।

पढ़ें: विक्टिम की पहचान को लेकर क्या कहता है कानून

पढ़ें: लेख- पहचान न छिपाई जाए तो बार-बार होता है ‘रेप’

(कवर इमेज फाइल फोटो है और प्रतीकात्मक है)

Exit mobile version