Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

होशियार मामले की CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन

मंडी।। करसोग में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए वनरक्षक होशियार सिंह मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर एक बार फिर लोगों ने मांग उठाई है। बुधवार को जंजैहली में लोगों ने सराज मंच के बैनर के तहत एकजुट होकर चक्का जाम कर दिया। लोगों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की।

सराज मंच के अध्यक्ष ने कहा कि होशियार सिंह मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि  राज्य सरकार इस मामले में अनदेखी कर रही है। लोगों का कहना है कि सीबीआई जांच को लेकर वे एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजेंगे।

पेड़ से उल्टा लटका पाया गया था शव

बता दें कि पिछले महीने फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह का शव एक पेड़ पर उल्टा लटका पाया गया था। इसके बाद पुलिस ने कई जांच टीमें बदलीं। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने सवाल उठाए थे और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। पुलिस ने केस को सीआईडी को सौंपा है। पिछले दिनों हाई कोर्ट में न्याय मित्र ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए थे।

Exit mobile version