Site icon In Himachal | इन हिमाचल

6 दिन बाद भी पता नहीं चला, कहां गया वनकर्मी मोहन

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के कमरूनाग जंगल में लापता हुए वनकर्मी मोहन का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सात दिन हो चुके हैं मगर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर मोहन है कहां।

 

गुरुवार को पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद भी ली। नालों, चट्टानों, पेड़ों, खाइयों… सब जगह मोहन की तलाश होती रही। यह राज़ बन गया है कि आखिर मोहन लाल कहां चला गया। परिजनों ने मामले को मंडी के डीसी के सामने उठाया है।

 

पुलिस का कहना है कि वह तीन दिनों कमरूनाग जंगल में सघन तलाशी अभियान चला चुकी है, मगर कोई सुराग नहीं मिल रहा।

Exit mobile version