Site icon In Himachal | इन हिमाचल

पूरी दुनिया में फैली ‘बदबूदार जुराबों’ वाली हिमाचल की खबर

शिमला।। कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि हिमाचल पुलिस ने बिहार के एक युवक को हिरासत में ले लिया था, जिसने एचआरटीसी की बस में जुराबें उतार दी थी। जुराबों की बदबू से परेशान यात्रियों ने जब इस युवक को जूते पहनने या जुराबों को बाहर फेंकने को कहा था तो उसने इनकार कर दिया था।

बाद में बहस इतनी बढ़ी कि गाली-गलौच और धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया। परेशान होकर ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन के सामने बस रोक दी थी। पुलिस ने लोगों की शिकायत के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर हुड़दंग मचाने का मामला दर्ज किया था।

हालांकि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 27 साल के युवक प्रकाश कुमार का कहना है कि बिना वजह बाकी सवारियों ने उसे टारगेट किया। मगर इस पूरे मामले की खबर पहले हिमाचल प्रदेश के मीडिया में सुर्खियों में रही, फिर पूरे देश के मीडिया में इसे जगह मिली और अब यह भारत की सीमाओं से बाहर भी पहुंच गई है। कई इंटरनैशनल मीडिया संस्थानों ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर को प्रकाशित किया है।

दरअसल यह मामला है ही अनोखा। शीर्षक दिया गया है- बदबूदार जुराबों के लिए पुलिस ने भारत में गिरफ्तार किया एक शख्स। हालांकि अंदर पूरा मामला विस्तार से लिखा गया है। पाकिस्तान, युनाइटेड किंगडम और अमरीका तक के अखबारों ने इसे जगह दी है। जीकेमेन, न्यूयॉर्क डेली, एआरवाई न्यूज़, ईवनिंग स्टैंडर्ड, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून (पाकिस्तान), बीबीसी और मेट्रो में यह प्रकाशित हुई है। इन खबरों को पढ़ने के लिए आप पिछली लाइन में दिए गए अख़बारों के नाम पर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि सभी का कॉन्टेंट लगभग एक जैसा है।

Exit mobile version