Site icon In Himachal | इन हिमाचल

क्रिकेटर सुषमा वर्मा को DSP बनाएगी हिमाचल सरकार

शिमला।। भारत की महिला क्रिकेट टीम से खेलने वालीं और वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकीं क्रिकेटर सुषमा वर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस में डीएसपी रैंक का पद देने का प्रस्ताव दिया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी से संबंध रखने वालीं सुषमा अभी रेलवे में नौकरी कर रही हैं। अब इस पद को लेना सुषमा पर निर्भर करता है।

प्रदेश के मुख्यमत्री वीरभद्र सिंह ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली है और कहा है कि इस बेटी पर गर्व है और साथ ही उसे डीएसपी बनाया जाएगा।

इस ऑफर से सुषमा के परिजन बेहद खुश लग रहे हैं। सुषमा के पिता भोपाल सिंह ने सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में बेटियों को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

Exit mobile version