कांगड़ा।। फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल आने वाले दिल्ली के कपल को लेकर पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ये रिपोर्ट लैपटॉप पर तैयार की थी। दरअसल संदेह होने पर काँगड़ा पुलिस ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल की लैब से क्रॉस चेक किया था तो पाया था कि कपल जो रिपोर्ट दिखा रहा है, वह सही नहीं है। हालाँकि, दिल्ली से आए पति-पत्नी अड़े हुए थे कि रिपोर्ट असली है।
ये दोनों छह जुलाई की कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाकर कांगड़ा जिले में आए थे। रिपोर्ट फर्जी पाए जाने पर इस कपल को पालमपुर के भवारना के गुग्गा सलोह के होटल में ढूंढा और क्वारंटीन सेंटर परौर भेज दिया गया था। दोनों पर नूरपुर पुलिस थाने में धोखाधड़ी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
हालाँकि, इन दोनों को अभी क्वॉरन्टीन रखा गया है और गिरफ़्तारी तभी होगी जब इनका टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। हिमाचल प्रदेश ने पर्यटकों के लिए कोरोना नेगेटिव और पाँच दिन की होटल बुकिंग होने पर प्रवेश की इजाज़त दी है। इसके बाद से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आने का सिलसिला बढ़ा है। इस बीच ये एक मामला ऐसा आ गया जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
बिना रोक-टोक, बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट हिमाचल पहुँच रहे पर्यटक