Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मुख्मंत्री वीरभद्र का बड़ा बयान- …तो मैं छोड़ दूंगा हिमाचल

ऊना।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में जल्द होने वाले चुनावों को लेकर दिए गए इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चा है। दो दिन के ऊना दौरे पर आए सीएम ने कहा कि अगर प्रदेश मे होने जा रहे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अगर 60 सीटें जीतती है तो मैं हिमाचल छोड़ दूंगा।

मुख्यमंत्री ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर गपोड़ी हैं। यह भी कहा कि बेशक तीन बार सांसद बने हैं मगर उनमें बहुत बचपना है। उन्होंने कहा कि अनुराग राजनीति के लायक नहीं हैं। सीएम ने कहा कि अनुराग बिना आंकड़ों के बयान देते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि विधानसभा चुनाव मेरे ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस राज्य में बीजेपी के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति मे है। उन्होंने कहा कि अपनी हार देखते हुए ही भाजपा अनाप-शनाप बयान दे रही है।

Exit mobile version