Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

गुड़िया मामले में पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया था: वीरभद्र

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस में सीबीआई द्वारा एसआईटी के अधिकारियों को गिरफ्तार करने से पूरी की पूरी जांच पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का इंटरव्यू छपा है, जिसमें सीएम से सवाल किया गया था कि विपक्ष ने पुलिस की नाकामी को लॉ ऐंड ऑर्डर की नाकामी बताया है, इस पर क्या कहेंगे। इसके जवाब में मुख्यमंत्री का कहना था कि गुड़िया मामले में पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया था और अगर मामला पुलिस के पास रहता तो अब तक जांच पूरी हो गई होती।

 

अखबार में छपा है कि लॉ ऐंड ऑर्डर पर विपक्ष के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हरियाणा में एक बार नहीं तीन-तीन बार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं। मुङो बताइए, देश में ऐसा कौन सा राज्य है जहां पर अपराध नहीं होता। दूसरे राज्यों की तुलना में हमारे प्रदेश में अपराध बहुत कम है। गुड़िया मामले में पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया था, लेकिन इस मामले को भाजपा ने राजनीतिक तौर पर भुनाने का काम किया। भाजपा के साथ-साथ सीपीएम ने भी राजनीति की है।’

 

आगे मुख्यमंत्री के हवाले से छपा है, ‘गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्या मामले में उसी रात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यदि मामला पुलिस के पास रहता तो जांच अभी तक पूरी हो जानी थी। अब सब देख रहे हैं कि उच्च न्यायालय ने सीबीआई को फटकार लगाई है।’

 

यह बयान सुबह छपा है मगर शाम होते-होते तस्वीर बदल गई। सीबीआई ने कोटखाई केस में एसआईटी द्वारा पकड़े गए नेपाली मूल के आरोपी की हवालात में मौत के मामले में आईजी समेत 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पुलिस की पूरी जांच पर ही प्रश्न उठ गए हैं।

 

इंटरव्यू के इस हिस्से को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

Exit mobile version