Site icon In Himachal | इन हिमाचल

पूछताछ के लिए पुलिसवालों को हिमाचल से बाहर ले गई CBI

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस के सिलसिले में पकड़े गए नेपाली मूल के आरोपी की हिरासत में मौत को लेकर अरेस्ट किए गए पुलिसकर्मियों को सीबीआई प्रदेश से बाहर ले गई है। खबर है कि आईजी जहूर जैदी समेत 8 अफसरों को चंडीगढ़ या दिल्ली ले जाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ चल रही है।

 

इस बीच खबर यह भी आ रही है कि इनका लाइ डिकेक्टर और नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता है। हालांकि कानून के जानकार कहते हैं कि नार्को टेस्ट करवाना हो तो सीबीआई को इसके लिए कोर्ट से परमिशन मांगनी पड़ेगी।

 

बहरहाल, कोर्ट ने हिमाचल पुलिस के जिन अधिकारियों को 4 सितंबर तक हिरासत मे ंभेजा है, वे उस एसआईटी का हिस्सा थे जिसने कोटखाई केस को सुलझाने का दावा किया था। सीबीआई ने आईजी जहूर एच. जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, एसआई राजिंदर सिंह (एसएचओ), एएसआई दीप चंद, हेड कॉन्स्टेबल सूरत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल, हेड कॉन्स्टेबल रफीक अली और कॉन्स्टेबल रणजीत सतरेता को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version