Site icon In Himachal | इन हिमाचल

गुड़िया केस: CBI ने फिर मांगा समय, हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस में हिमाचल हाई कोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा है कि आखिर मामला हल करने के लिए कितने दिन चाहिए। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी थी। सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि 6 हफ्तों का वक्त हो गया है और 70 लाख लोगों की नज़र इस केस पर है। इस पर सीबीआई ने कहा कि एक मामले की जांच लगभग पूरी है, बस लैब से रिपोर्ट्स आने का इंतज़ार हो रहा है।

 

सीबीआई के वकील ने कहा कि कुछ सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। इनके आने के बाद ही जांच आगे बढ़ सकती है। सीबीआई ने दावा किया कि गुड़िया केस के तहत लॉकअप में एक आरोपी की हत्या के मामले की जांच तकरीबन पूरी कर ली गई है। इस मामले में जल्द ही चार्जशीट भी पेश कर दी जाएगी। इसके अलावा दूसरा मामला जांच रिपोर्ट न मिलने से अटका हुआ है।

 

हाई कोर्ट ने दो हफ्तों का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी और सीबीआई को अपनी स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी।

Exit mobile version