Site icon In Himachal | इन हिमाचल

गुड़िया केस: जांच के लिए CBI ने मांगे 3 महीने, हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

शिमला।। हिमाचल के शिमला के कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर केस में बुधवार को हाईकोर्ट में सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। हाईकोर्ट ने सीबीआई द्वारा केस की जांच के लिए जब 3 महीने का समय मांगा तो कोर्ट ने उसे जमकर फटकार लगाई। इस पर कोर्ट ने इतना समय देने से इंकार कर दिया।

 

 

दरअसल लिफाफे में बंद इस स्टेटस रिपोर्ट को हालांकि कोर्ट में खोला नहीं गया है। सीबीआई ने रिपोर्ट को सीलबंद नहीं किया। इस पर भी जज ने सीबीआई को लताड़ा और पूछा कि लिफाफे को सीलबंद क्यों नहीं किया गया? तभी इस गलती पर सीबीआई ने कोर्ट से माफी मांगी। हालांकि सीबीआई की अलग-अलग तीन टीमें इस मामले की जांच कर रही है।

 

अब सीबीआई इस मामले में अगली स्टेटस रिपोर्ट 17 अगस्त को सौंपेगी। बता दें कि हाईकोर्ट ने सीबीआई से 14 दिन में पूरी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी अवधि बुधवार यानी 2 अगस्त को खत्म हो रही थी। लेकिन सीबीआई ने यह स्टेटस रिपोर्ट अधूरी दी।

Exit mobile version