Site icon In Himachal | इन हिमाचल

शिमला केस में CBI को स्कूल के बच्चों से मिले अहम सुराग: मीडिया रिपोर्ट

शिमला।। सीबीआई की स्पेशल टीम ने शनिवार को गुड़िया के स्कूल में अध्यापकों और छात्रों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जो जांच की गति बढ़ा सकते हैं।

अमर उजाला अखबार के पहले पन्ने पर छपी लीड के मुताबिक पहले एक कमरे में गुड़िया के सहपाठियों से पूछताछ की गई और बाद में अध्यापकों से बात की गई। इसी दौरान अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है।

शनिवार को सीबीआई ने कोटखाई थाने के उस हवालात का भी मुआयना किया है जहां पर बंद एक आरोपी की हत्या कर दी गई थी। सीबीआई की टीम में फरेंसिक एक्सपर्ट भी थे।

Exit mobile version