Site icon In Himachal | इन हिमाचल

गुड़िया केस को विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी भाजपा: मंगल पांडेय

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश के बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेयने कहा कि गुड़िया मामले को भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था अब मुख्यमंत्री के नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा।

 

मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से टकराने से पहले ही बुरी तरह खंडित हो गई है। उन्होंने कहा कि यह टूटी हुई पार्टी ज्यादा देर तक बीजेपी के सामने खड़ी नहीं रह सकती। अमर उजाला अखबार के मुताबिक टौणीदेवी मंदिर सराय में आयोजित जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- गुडि़या मामले को भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाएगी।

पांडेय ने कहा, ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था अब मुख्यमंत्री के नियंत्रण में नहीं रही है। कोटखाई में हुए जघन्य अपराध में प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन कटघरे में है। कुछ लोग पैसों के दम पर इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इशारे पर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।’

Exit mobile version