Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

…जब बड़सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही रोक दी परिवर्तन रथयात्रा

हमीरपुर।। हमीरपुर के बड़सर में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा को पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। इस घटना को बीजेपी में गुटबाजी के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल यहां पर पूर्व MLA बलदेव शर्मा और किसान मोर्चा नेता जुगल किशोर के समर्थकों के बीच गहमागहमी हो गई। सांसद अनुराग ठाकुर और नैनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा समेत पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर असहज नजर आए। काफी देर तक रथ रुका रहा तब अनुराग ठाकुर ने माहौल शांत करवाया।

यह मामला अखबारों में भी छाया हुआ है। अमर उजाला लिखता है, ‘शनिवार को बीजेपी की परिवर्तन रथयात्रा बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुई। रैली के सलौणी पैट्रोल पंप के नजदीक पहुंचते ही भाजपा के दो गुटों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिवर्तन रैली के दौरान रथ पर पहले से सवार पूर्व विधायक बलदेव शर्मा को भी मुर्दाबाद के नारों का सामना करना पड़ा। ढटवाल क्षेत्र से भाजपा समर्थित सैकड़ों लोग किसान मोर्चा नेता जुगल किशोर को रथ पर चढ़ाने पर अड़ गए।’

आगे लिखा गया है, ‘पूर्व विधायक के खिलाफ जुगल समर्थकों की नारेबाजी परंतु सांसद अनुराग ठाकुर के साथ पहले से ही रथ पर सवार पूर्व विधायक को यह पसंद नहीं था। जुगल को रथ पर चढ़ाने से इनकार करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ को रोक दिया। पूर्व विधायक बलदेव के विरोध के बावजूद जुगल किशोर को रथ पर बिठा लिया गया। लेकिन जुगल किशोर को करीब 400 मीटर के बाद रथ से उतार दिया गया। इस मामले में पूर्व विधायक और किसान मोर्चा नेता मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को अब तैयार नहीं हैं।’

Exit mobile version