Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

नदी के बीच पत्थरों में फंसी मिली बच्ची, अस्पताल में तोड़ा दम

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, कुल्लू।। जिला मुख्यालय कुल्लू की सरबरी नदी से एक मासूम बच्ची बरामद हुई। यह बच्ची पानी में पत्थरों के बीच फंसी हुई थी। इसे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, मगर उसने दम तोड़ दिया। यह पता नहीं चल पाया है कि बच्ची किसकी है और यहां कैसे पहुंची। आसपास किसी ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं लिखवाई है।

 

बताया जा रहा है कि जब नगर परिषद के वॉर्ड नम्बर 7 में स्वच्छता अभियान चल रहा था,  उस दौरान सफाई अभियान को अंजाम दे रही महिलाओं ने नदी में एक पत्थर के बीच फंसी हुई दिखी। महिलाओं ने और लोगों ने नदी से बाहर निकाला।

Image: Social Media

महिलाओं ने बताया कि उस समय मासूम की सांसें चल रही थी जिसके चलते उन्होंने अपनी गाड़ी में ही उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

बच्ची किसकी है इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और न ही किसी ने अपनी बच्ची की गुमशुद्धगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिससे मासूम का इस तरह ब्यास नदी में मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है। उधर, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के डैड हाउस में रखा है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

Exit mobile version