Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मंडी लैंडस्लाइड: सेना ने संभाला मोर्चा, बचाव कार्य जारी

मंडी।। उरला के पास कोटरोपी में भूस्खलन से मची तबाही के बीच राहत और बचाव कार्य के लिए सेना पहुंच गई है। जवान उस जगह की तलाश में है जहां पर एचआरटीसी की बस दबी हो सकती है। चंबा से मनाली जा रही इस बस में 45 लोग हो सकते हैं।

 

मौके पर पहुंची सेना ने पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है और आम लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। इस हादसे का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि पहाड़ी के टॉप से शुरू हुआ भूस्खलन करीब एक किलोमीटर इलाके में तबाही मचा चुका है। यहां पहुंचने के बाद चारों तरफ कीचड़, पत्थर, ठूंठ और मलबा ही नजर आ रहा है।

इससे पहले परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने जानकारी दी थी कि रात से ही बचाव कार्य चल रहे थे और सेना को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि वह खुद भी दिल्ली से घटनास्थल की तरफ रवाना हुए हैं। इस बीच मौके पर बचाव और राहत कार्य में तेजी आई है और लोगों को लाउड स्पीकर के जरिए इलाके से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है।

पढ़ें: मंडी में भूस्खलन से मची भारी तबाही

दरअसल मिट्टी अभी कच्ची है और कुछ जगहों पर कच्चा मलबा भी धंस सकता है। ऐसे में हालात और खराब हो सकते हैं।

Exit mobile version