शिमला।।
हिमाचल प्रदेश में JNNURM के तहत चल रहीं सस्ते किराए वाली बसें काफी लोकप्रिय हुई थीं, मगर अब इन बसों से सफर करना भी महंगा हो गया है। सोमवार को इन बसों में भी एचआरटीसी की सामान्य बसों के बराबर किराया वसूला गया।
गौरतलब है कि JNNURM के तहत चल रही बसों में अभी 40 फीसदी तक कम किराया लिया जा रहा था। इस बात को लेकर प्राइवेट बस ऑपरेटर हाईकोर्ट चले गए थे। इसके बाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी बसों में एक समान किराया रखा जाए।
एचआरटीसी ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए जेएनएनयूआरएम बसों में भी सोमवार से सामान्य किराया वसूलना शुरू कर दिया। परिवहन निगम ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
जेएनयूआरएम के तहत पूरे प्रदेश में सैकड़ों बसें चल रही हैं। प्रबंध निदेशक अशोक तिवारी ने भी इसकी पुष्टि की है। ऐसे में आने वाले दिनों में सभी बसों में बराबर किराया देना होगा।