Site icon In Himachal | इन हिमाचल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6425 नौकरियां

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 6425 क्लैरिकल पोस्ट्स के लिए अप्लाई करें
शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएशन ( किसी भी फील्ड में )
सैलरी- रुपये 7,200-19,300/- मासिक
अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 09/12/2014

अप्लाई करने और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

हिमाचल प्रदेश में गांव-गांव के बच्चे बी.टेक, डिप्लोमा  आईटीआई, एमबीए आदि तकनीकी और प्रफेशनल कोर्स कर रहे हैं। अच्छे स्किल और ज्ञान होने के बावजूद हमारे युवा जानकारी या जागरूकता के अभाव में जॉब के मौकों को मिस कर जाते हैं। इसलिए प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न सरकारी एवं निजी  क्षेत्रों में नौकरियों की सूचना समय-समय पर ‘इन हिमाचल’ पर उपलब्ध करवाई जाएगी ।  ऐसी पोस्ट्स को कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को फायदा मिल सके। किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते हुए कोई दिक्कत आ रही हो या कुछ पूछना हो, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर संदेश भेज सकते हैं या inhimachal.in@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Exit mobile version