Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

वीडियो गेम्स और क्रिकेट से पहले इन गेम्स को खेलकर बड़े होते थे बच्चे

इन हिमाचल डेस्क।। टेक्नॉलजी के इस दौर में गेम्स अब मैदान से कंप्यूटर और स्मार्टफोन्स पर खेले जाने लगे हैं। एक्सबॉक्स, प्लेस्टेशन के इस दौर में आजकल के बच्चे अगर रियल लाइफ में जो गेम खेलते हुए दिख जाते हैं, वह है क्रिकेट। मगर क्रिकेट के अलावा भी बहुत से गेम्स थे जो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रदेशों में बच्चे चाव से खेलते थे।

शायद ही आज इन गेम्स को कोई जानता हो। सोशल मीडिया पर किसी कलाकार ने इन गेम्स को संजोने की कोशिश की है। देखें और नीचे कॉमेंट करके बताएं अगर कोई गेम छूट गया हो, जिसे आप बचपन में खेला करते थे:

गिट्टियां
गिल्ली डंडा
पतंगबाजी
पिट्ठू
कोटला छिपाकी, जिम्मे रात आई-ए, जिहड़ा मेरे आगे पीछे देखे उहदी शामत आई ऐ
लट्टू घुमाना
किस-किसने चलाया है गड्ढा
🙂
पिट्ठू
सीपी (Chindo, Stapoo or Kidi Kada)

Exit mobile version