Site icon In Himachal | इन हिमाचल

इस वीडियो को देखकर स्पीति घाटी के किब्बर गांव से प्यार हो जाएगा आपको

इन हिमाचल डेस्क।। जब कभी यह चर्चा होती है कि धरती में स्वर्ग किसे कहा जाए। कुछ लोग कहते हैं कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है तो कुछ लोग कहते हैं कि स्विट्जरलैंड धरती का स्वर्ग है। दरअसल इस तरह की उपमाएं उन्हीं जगहों को दी जाती हैं जो ज्यादा एक्सप्लोर हो गई होती हैं। वरना पूरी की पूरी धरती स्वर्ग है और अनेक जगहें एक से बढ़कर एक हैं। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश का लाहौल-स्पीति जिला भी है। यहां स्पीति घाटी में एक गांव है- किब्बर।

अब तो बहुत से लोग लाहौल-स्पीति घूमने आने लगे हैं और किब्बर में चहल-पहल रहने लगी है। मगर फिर भी हिमाचल में घूमने आने वाले अधिकतर लोग दो-चीन जगहों के बारे में ही जानते है।

वीकेंड पर मूड फ्रेश करने के लिए धर्मशाला, मलानी, कसोल, कुफरी आदि का रुख करने वाले शायद यह नहीं जानते कि और कितनी सारी जगहें है यहां एक्सप्लोर करने के लिए।

PixelDo Media ने किब्बर का वीडियो यूट्यूब पर डाला है जिसे ड्रोन से शूट किया गया है। इस वीडियो में किब्बर इतना खूबसूरत नजर आया है कि आपका भी वहां जाने को जी चाहेगा। देखें:

Exit mobile version