Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सोनी टीवी के संकटमोचक महाबली हनुमान में हिमाचल की बेटी अनिता

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश का टैलंट आज विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करके न सिर्फ अपना, बल्कि अपने राज्य का भी नाम रोशन कर रहा है। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ा है अनिता ठाकुर चोना का।

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में जन्मीं अनिता ठाकुर चोना सोनी टीवी पर संकटमोचक महाबली हनुमान सीरियल में नजर आ रही हैं। महिरावण की बहन दुर्दुभी की भूमिका में अनिता काफी प्रभावी नजर आ रही हैं।

दुर्दुभी की भूमिका में अनिता (Courtesy: Sony TV)

बल्ह जोली के डलाणा गांव में जन्मीं अनिता ने अपनी स्कूलिंग चंबा से की। इसके बाद उन्होंने केएमवी जालंधर से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। कॉलेज के बाद उन्हें टीवी 24 न्यूज चैनल में काम किया। कुल्लू और जालंधर में कुछ रीजनल चैनल्स में भी काम किया। दरअसल उनके पिता कुल्लू में NHPC में काम करते थे, ऐसे में 2 साल वहीं पर स्थानीय चैनल में न्यूज ऐंकरिंग की।

अनिता ठाकुर चोना

हमेशा से बड़े ख्वाब देखने और उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली अनीता की शादी चंबा के मृदुल चोना से हुई। शादी के बाद वह पति के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं। यहां पर अनीत ने अपने टैलंट के हिसाब से संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्हें संकटमोचन हनुमान सीरियल में ब्रेक मिला। वह सोनी टीवी पर आने वाले इस सीरियल में नजर आ रही हैं।

बचपन से टैलंटेड रही हैं अनिता

हमेशा से खेल, ऐक्टिंग और ड्रॉइंग में अव्वल रहने वालीं अनिता को हमेशा से परिवार का पूरा सहयोग मिला। अनिता के भाई अनिल ने इन हिमाचल से बातचीत करते हुए बताया कि छोटे से गांव से होने के बावजूद पैरंट्स ने हम भाई-बहनों को अच्छी शिक्षा दी और प्रोत्साहित किया।

पिता संसार चंद ठाकुर और मीरा ठाकुर के साथ भाई अनिल ठाकुर को अनिता पर गर्व है। साथ ही इलाके के लोगों में भी खुशी है कि बेटी नाम रोशन कर रही है। महिरावण की बहन की भूमिका में अनिता के विडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

दुर्दुभी की भूमिका में अनिता
Exit mobile version